सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005


Note: The Postal orders/ Demand Draft related to RTI shall be in favour of The Director, ICMR- NIRTH Jabalpur



सूचना का अधिकार (आरटीआई) क्या है?

17 मदें (मैन्युअल) जो कि खंड 4 के उपखंड 1 की उपधारा (ख) में निर्दिष्ट की गई है जिसे प्रत्येक लोक प्राधिकारी को इस अधिनियम के लागू होने के एक सौ बीस दिनों के भीतर प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है।


(1) संगठन का विवरण, कार्य एवं दायित्व।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर),नई दिल्ली, भारत के तत्वावधान में, आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, पूर्व में क्षेत्रीय जनजातीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आरएमआरसीटी)1984 में स्थापित किया गया था। आईसीएमआर1860 के सोसायटी अधिनियम XXI के तहत पंजीकृत एक स्वायत्त निकाय है जो स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है। नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के अलावा, आईसीएमआर के पास देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 27 स्थायी संस्थान / केंद्र हैं। एनआईआरटीएचएक स्थायी संस्थान है, और यह मध्य भारत के और आसपास के आदिवासियों की क्षेत्रीय स्वास्थ्य समस्याओं की योजना, क्रियान्वयन और निगरानी में कार्यरत है। अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र संचारी रोग और हेमोग्लोबिनोपैथी है। संस्थान सामान्य बीमारियों जैसे कि मलेरिया, तपेदिक, फ्लोरोसिस आदि से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की जटिलता का आकलन कर रहा है। असामान्य हीमोग्लोबिन और अन्य आनुवांशिक स्वास्थ्य समस्याओं पर अध्ययन किए जाते हैं। इसके बारे में जानकारी देता है कि वे सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफ़ाइल समस्या के परिमाण को जटिल बनाने और बढ़ाने में अत्यावाश्यक और महत्वपूर्ण भूमिका कैसे निभाते हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय विशेषज्ञता के लिए संचारी रोगों का प्रशिक्षण दिया जाता है।


(1.1) विजन
बुनियादी, व्यवहार्य तथा परिचालनगत अनुसंधान के माध्यम से जनजातियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शैक्षिक जागरूकता के इस स्तर में सुधार लाना ताकि अब उन्हें देश में लाभ से वंचित समुदाय नहीं माना जाता हो।


(1.2) उद्देश्य
  1. देश की जनजातियों की विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य आवश्यकताओं में सहायता करने के लिए योजना बनाना, मार्गदर्शन करना और अनुसंधान में समायोजन करना
  2. जनजातियों के लिए संचारी और गैर-संचारी रोगों के महामारी विज्ञान के अध्ययन का आयोजन करना।
  3. जनजातियों और अन्य समुदायों में हीमोग्लोबिनोपैथियों की जांच करना
  4. जनजातीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मूल्यांकन और क्रियान्वयन, निगरानी और योजना बनाने और स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रशिक्षण में सरकार को सलाह देना और सहायता करना।


(2) इसके अधिकारी और कर्मचारियों के अधिकार और कर्तव्य।
वैज्ञानिकः
वैज्ञानिक अनुसंधान परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी हैं। वे अनुसंधान गतिविधियों और तकनीकी समन्वय के लिए केंद्र के निदेशक की भी सहायता करते हैं। वे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ संस्थान के कार्यक्रमों के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और भाग लेते हैं।
प्रशासनिक अधिकारीः
प्रशासनिक अधिकारी केन्द्र के सभी प्रशासनिक मामलों की देखरेख करता है। प्रशासनिक अधिकारी केन्द्र के निदेशक को प्रशासनिक मामलों/मुद्दों हेतु सहायता एवं सुझाव प्रदान करता है। केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी को अनुभाग अधिकारियों, सहायकों/उच्च श्रेणी लिपिक/निम्न श्रेणी लिपिक, इत्यादि द्वारा सहायता दी जाती है। प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका एवं शक्तियों को परिषद के नियम एवं विनियम के परिशिष्ट III में सम्मिलित किया गया है। .
लेखा अधिकारीः
लेखा अधिकारी केन्द्र के सभी बजट एवं वित्तीय मामलों की देखरेख करता है। लेखा अधिकारी केन्द्र के निदेशक को सभी वित्तीय मामलों/मुद्दों में सहायता एवं सुझाव प्रदान करता है। केन्द्र के लेखा अधिकारी को लेखा कर्मचारियों, अनुभाग अधिकारियों, सहायकों/उच्च श्रेणी लिपिकों/निम्न श्रेणी लिपिकों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। लेखा अधिकारी की भूमिका एवं शक्तियों को परिषद के नियम एवं विनियम के परिशिष्ट III में सम्मिलित किया गया है।


(3) निर्णय लेने की प्रक्रिया के साथ-साथ पर्यवेक्षण एवं जवाबदेही की विभिन्न कार्यप्रणालियों में अनुपालन की जाने वाली कार्यविधि।
केंद्र की प्रत्येक इकाई / अनुभागों को उस इकाई / अनुभागों की इन्ट्रामूरल (आंतरिक) गतिविधियों के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। एक्स्ट्रामूरल (बाहरी) गतिविधियाँ निदेशक कार्यालय द्वारा नियंत्रित की जाती हैं।
  1. निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक एवं वैज्ञानिक मामलों को पत्रावली में प्रक्रियागत किया जाना शामिल होता है जिससे कि उस पर संबंधित निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी/लेखा अधिकारी द्वारा क्रमशः निर्णय लिया जा सके।
  2. केंद्र के निदेशक के अनुमोदन की आवश्यकता वाले प्रस्ताव निदेशक कार्यालय को प्रस्तुत किए जाते हैं
  3. महानिदेशक या आईसीएमआर मुख्यालय (हेड क्वार्टर) अधिकारियों के अनुमोदन की आवश्यकता वाले प्रस्ताव संस्थान के निदेशक के माध्यम से प्रस्तुत किए जाते हैं
  4. महानिदेशक के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के पूर्व, ऐसे सभी प्रस्ताव जिनमें वित्तीय निहितार्थ सम्मिलित होते हैं, की जांच वित्तीय सलाहकार, आईसीएमआर मुख्यालय, दिल्ली के परामर्श में की जाती है।


समीक्षा तंत्र
  1. वैज्ञानिक सलाहकार समिति (एसएसी): जैव-चिकित्सा विशिष्टताओं और जनजातीय स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नागरिकों को वैज्ञानिक सलाहकार समिति (एसएसी) के अध्यक्ष और सदस्यों के रूप में नामित किया जाता है। एसएसी के अध्यक्ष और सदस्य संस्थान के महानिदेशक या निदेशक के किसी भी प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त होते हैं। वे वार्षिक तौर पर बैठक करते हैं, और संस्थान की वैज्ञानिक और विकासात्मक गतिविधियों का गंभीरता से मूल्यांकन करते हैं।
  2. वैज्ञानिक सलाहकार समूह (एसएजी): आरएमआरसीटी की वार्षिक रिपोर्ट निदेशक द्वारा एसएसी अवलोकन/सिफारिश के साथ महामारी विज्ञान और संचारी रोग (ईसीडी) प्रभाग, आईसीएमआर में उनके विशेषज्ञ सलाह के लिए एसएजी में प्रस्तुत की जाती है।
  3. आचार समितियाँ: संस्थान ने मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की अध्यक्षता में, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ मेडिकल कॉलेज के एक समिति का गठन किया। प्रत्येक वर्ष, एसएसी के बाद समिति बैठक करती है और प्रत्येक नई परियोजना में अपनी टिप्पणी पेश करती है
  4. वैज्ञानिक और वित्तीय लेखा परीक्षा: लेखापरीक्षा प्रधान निदेशालय, वैज्ञानिक विभाग, कोलकाता संस्थान के खातों के साथ-साथ परियोजनाओं के खातों की लेखापरीक्षा भी कर रहा है। परियोजनाओं की वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ-साथ संस्थान की वित्तीय गतिविधियों की भी लेखापरीक्षा प्रधान निदेशालय, वैज्ञानिक विभाग, कोलकाता द्वारा समीक्षा की जा रही है। हमारे मुख्यालय, आईसीएमआर, नई दिल्ली की आंतरिक ऑडिट टीम द्वारा भी केंद्रों और परियोजनाओं के लेखों की लेखापरीक्षा की जा रही है।


कार्यों के निर्वहन हेतु इसके द्वारा निर्धारित मापदंड।
आईसीएमआर के उपनियम (कानून) अर्थात आईसीएमआर एसोसिएशन का ज्ञापन, नियम और विनियम का एनआईआरटीएच अनुसरण करता है।


(5) इसके द्वारा कार्यान्वित/धारित अथवा इसके नियंत्रणाधीन अथवा इसके कर्मचारियों द्वारा इसके कार्यों के निर्वहन के लिए प्रयुक्त नियम, विनियम, अनुदेश, मैन्युअल एवं प्रलेख।
आईसीएमआर नियमों व विनियमों के अलावा, संस्थान यथोचित परिवर्तनों सहित भारत सरकार के सीसीएस नियमों तथा समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का भी पालन करता है।


(6) इसके द्वारा धारित अथवा इसके नियंत्रणाधीन दस्तावेजों की विभिन्न श्रेणियों का विवरण।
संस्थान अपने नियंत्रण में, इंट्रा/एक्स्ट्रामुरल अनुसंधान प्रस्तावों के प्रसंस्करण से संबंधित फाइलें तथा आईसीएमआर मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों द्वारा सौंपे गए कार्यों/कर्तव्यों से संबंधित फाइलें रखता है। समूह ख, ग एवं घ कर्मचारियों से संबंधित फाइलें। नियमित कागजात के अलावा वित्तीय विवरण, बजट, खरीद दस्तावेजों से संबंधित फाइलें; और अनुसंधान डेटा और नमूने से संबंधित फाइलें आमतौर पर केंद्र द्वारा रखी जाती हैं। समूह ‘क’ कर्मचारियों के चयन से संबंधित फाइलें आईसीएमआर मुख्यालय, दिल्ली द्वारा संरक्षित की जाती हैं।


(7) इसकी नीतियों के निर्धारण हेतु अथवा उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनप्रतिनिधि द्वारा अभ्यावेदन के साथ अथवा इसके बिना किसी व्यवस्था के लिए आवश्यक परामर्श हेतु विवरण।
संस्थान में वैसे तो इसकी विभिन्न समितियों इत्यादि में जनप्रतिनिधियों के सदस्यों की संबद्धता की आवश्यकता का कोई भी प्रावधान नहीं है, केन्द्र सक्रिय तौर पर कार्यरत विख्यात वैज्ञानिकों के साथ-साथ सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों की सेवाएं इसकी विभिन्न समितियों, जैसे कि वैज्ञानिक सलाहकार समितियों (एसएसी), नैतिक समिति, चयन समितियों, तकनीकी खरीद समिति, भवन निर्माण समितियों इत्यादि में लेता है।


(8) इसके हिस्से के तौर पर अथवा इसके सुझाव के लिए गठित बोर्ड, परिषद, समितियां तथा अन्य निकाय जिसमें दो या इससे अधिक व्यक्ति शामिल हों; तथा क्या इन बोर्ड, परिषदों व समितियों तथा अन्य निकायों की बैठकें जनसामान्य के लिए खुली होती हैं अथवा ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त जनसामान्य के लिए सुलभ तौर पर प्राप्तियोग्य होते हैं।
संस्थान की मुख्य समितियाँ हैं:
  1. वैज्ञानिक सलाहकार समिति (एसएसी)
  2. संस्थान नैतिकता समिति (आईईसी)
  3. चयन समिति
  4. तकनीकी क्रय समिति
  5. भवन समिति
  6. विभागीय पदोन्नति समिति
  7. महिला शिकायत निवारण समिति
  8. कर्मचारी शिकायत समिति
  9. वार्षिक रखरखाव समिति
  10. प्रकाशन समिति
 

 

संस्थान नैतिकता समिति (आईईसी) के पास लोक विरोध-पत्र है।


(9) इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की एक सूची।देखें


(10) प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्राप्त किया जाने वाला मासिक वेतन/पारिश्रमिक जिसमें इसके विनियमों द्वारा प्रदत्त क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी शामिल है।देखें


(11) इसकी प्रत्येक एजेंसी को आवंटित बजट, जिसमें सभी योजनाओं, प्रस्तावित खर्चों एवं किए गए संवितरणों की रिपोर्ट को विशेष तौर पर इंगित किया गया है।देखें


(12) सब्सिडी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की पद्धति, जिसमें आवंटित राशि तथा ऐसे कार्यक्रमों हेतु लाभार्थियों का विवरण सम्मिलित है।
संस्थान ऐसे किसी भी कार्यक्रम से संबंधित नहीं है, जिसमें सब्सिडी जारी करना शामिल है।


(13) इसके द्वारा प्रदत्त छूट, अनुज्ञाएं अथवा प्राधिकार के प्राप्तकर्ताओं का विवरण।
संस्थान किसी भी रियायत / परमिट / प्राधिकरण को स्वीकृति नहीं देता है।


(14) इसके पास इलेक्ट्रॉनिक रूप में संरक्षित उपलब्ध अथवा धारित सूचना के संबंध में विवरण।
एनआईआरटीएच से संबंधित जानकारी एनआईआरटीएच की वेबसाइट NIRTH.RES.IN और आईसीएमआर की वेबसाइट ICMR.NIC.INपर इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध है।
संस्थान सभी वैज्ञानिक डेटा, वेतन संवितरण और वार्षिक खाता विवरण इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूपों में संरक्षित करता है। 
केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट, प्रकाशन, जनजातीय स्वास्थ्य बुलेटिन (पत्रक), आरएमआरसीटी अपडेट की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां संस्थान की वेब-साइट पर उपलब्ध हैं।


(15) सूचना प्राप्ति के लिए नागरिकों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का विवरण, जिसमें इसके पुस्तकालयों अथवा अध्ययन कक्ष की कार्य-अवधि शामिल है, जो जनसामान्य के उपयोग हेतु रखा गया है।
वहां सार्वजनिक पुस्तकालय नहीं है, लेकिन लोग संस्थान के पुस्तकालय का उपयोग कर सकते हैं जो सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। केंद्र अनुरोध पर किसी भी नागरिक की उसके कार्यालय में आने के जानकारी प्रस्तुत करता है। यह कई वैज्ञानिक दस्तावेज / रिपोर्ट इस वेबसाइट पर एक नियमित सुविधा के रूप में रखता है।


(16) केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विवरण
प्रशासनिक और वित्तीय मामलों के आरटीआई अधिकारी
केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ)
श्री डी.पी. लोधी (अनुभाग अधिकारी (स्था.))
आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, जबलपुर | टेलीफोन नं. 0761-2370845, 0761-2370800 (एक्सटेंशन 380) | फैक्स नं. 0761-2672835
ईमेल - dplodhi@gmail.com
अपीलीय प्राधिकारी
श्री ज्ञानचंद जैन (प्रशासनिक अधिकारी)
आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, जबलपुर | टेलीफोन नं. 0761-2672969, 0761-2672835 | फैक्स नं. 0761-2672835
ईमेल - aonirth@gmail.com
वैज्ञानिक मामलों के आरटीआई अधिकारी
केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ)
डॉ. प्रदीप विजय बर्डे (वैज्ञानिक 'डी')
आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, जबलपुर | टेलीफोन नं. 0761-2370800, (एक्सटेंशन 359) | फैक्स नं. 0761-2672835
ईमेल - pradipbarde@gmail.com, pradip_barde@hotmail.com
अपीलीय प्राधिकारी
डॉ. तापस चकमा (वैज्ञानिक जी)
आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, जबलपुर | टेलीफोन नं. 0761-2370800, (एक्सटेंशन 338) | फैक्स नं. 0761-2672835
ईमेल - tapas_chakma@rediffmail.com
(17) वेबसाइट पर - ऐसी अन्य जानकारी (निविदा, रोजगार सूचना, समाचार और कार्यक्रम) को प्रस्तुत किया जा सकता है।
संस्थान अपनी वेबसाइट पर समय-समय पर निविदाओं, रोजगार, कार्यक्रमों और छात्रों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी एक नियमित सुविधा के रूप में प्रस्तुत करता है।